- अफगानिस्तान संकट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बदलते समीकरण को वे एक चुनौती मानते हैं। हम अपनी रणनीति में भी बदलाव ला रहे हैं। इसी के तहत क्वाड का गठन किया गया है जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हो रहे बदलावों से कोई भी देश अछूता नहीं रह सकता है। सैन्य शक्ति, व्यापार, संचार, अर्थव्यवस्था और राजनीतिक समीकरण जैसे क्षेत्रों में बदलाव स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।
रविवार को तमिलनाडु के ऊटी के पास वेलिंगटन में ‘डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज’ में अधिकारियों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सामने आने वाली चुनौतियों के नमूनों में यह एक बड़ा बदलाव था। मुझे यह कहते हुए ख़ुशी होती है, कि इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी सुरक्षा नीतियों में बड़ा बदलाव किया। हमने एक नई गतिशीलता के तहत आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपने रवैये को प्रो-एक्टिव बनाया है। भारत की सीमा पर चुनौतियों के के बावजूद, आम आदमी को विश्वास है कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होग। और इस विश्वास में दृढ़ता आई है कि देश अपनी जमीन पर तो आतंक का खात्मा करेगा ही, जरूरत पड़ने पर उनकी जमीन पर जाकर भी हमला करने से पीछे नहीं हटेगा।