- झुंझुनूं, 14 मई। कोरोना महामारी में पीड़ितों व जरूरतमंदों की मदद करके रियल लाइफ हीरो की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता सोन सूद अब राजस्थान के झुंझुनूं पर भी मेहरबान होने वाले हैं। सोनू सूद झुंझुनूं जिले के चिड़ा कस्बे में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और कन्संट्रेटर मशीन की मदद करेंगे।
सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें अपने एक मित्र राकेश कोठारी के माध्यम से झुंझुनूं के चिड़ावा में परेशानियों का पता चला। जिस पर वे सुरेश भुकर के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर और कन्संट्रेटर मशीन की मदद करेंगे।