आपको बता दें कि आज दोपहर बाद पुलिस और सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया। कुलगाम के नवपोरा-खेरपोरा के बीचोबीच स्थित तरुबजी इलाके में आतंकी छिपे थे। जैसे ही सुरक्षाबल वहां से गुजरे तो छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की चेतावनी को अनसुना किया और फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक दोनों आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च आपरेशन जारी है। मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकियों के शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहां से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द उनकी पहचान कर ली जाएगी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुलगाम के तरुबजी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। जल्द ही अन्य विवरण साझा कर दिए जाएंगे।