Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अमित शाह ने कहा भाजपा ने हमेशा तेलंगाना के गठन को दिया समर्थन, नहीं किया सौतेला व्यवहार


नई दिल्ली, : तेलंगाना के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की केंद्र सरकार ने कभी भी राज्य के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया। लेकिन सरकार को उसके अनुरूप परिणाम नहीं मिले हैं। अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना की नक्काशी इस तरह से की गई है कि इससे कड़वाहट पैदा हुई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सरकार ने पिछले आठ सालों में करीब 2,52,202 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीजेपी ने हमेशा तेलंगाना के गठन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के गठन का इतिहास संघर्षों से भरा रहा है। वर्षों तक, इसके युवाओं ने तेलंगाना की स्थापना के लिए संघर्ष किया और बलिदान दिया। अंततः, 2 जून 2014 को, भारत का सबसे युवा राज्य अस्तित्व में आया।