वाशिंगटन अमेरिका में फैले गन कल्चर और इससे होने वाली हिंसा से देश का हर राष्ट्रपति परेशान रहा है। इसके बाद भी इसको कम करने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए थे वो नहीं उठाए गए हैं। लेकिन अब राष्ट्रपति बाइडन ने गन कल्चर और इससे होने वाली हिंसा को रोकने या कम करने के लिए बड़े कदम उठाने का एलान कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि आज से कानून मंत्राल इंटेंसिफाई नेशनल घोस्ट गन एनफोर्समेंट इनिशिएटिव की शुरुआत कर रहा है। इसके तहत अपराधियों को हथियारों का इस्तेमाल करने से रोका जाएगा। उन्होंने ये बात न्यूयार्क में अधिकारियों से हुई बैठक के दौरान कही।
उन्होंने इसके लिए एटार्नी जनरल मैरिक गारलैंड को ये आदेश भी दिया है कि वो इस संबंध में देश के सभी एटार्नियों को बता दें कि ये उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। देश में फैले गन कल्चर को खत्म करना होगा। इस बारे में व्हाइट हाउस ने भी एक अलग से बयान जारी कर कहा है कि बाइडन सरकार राज्यों की इस संबंध में पूरी मदद करेगी और उनका पूरा साथ देगी, जिससे वो कानून का पालन सही से करवा पाएंगे। इस बयान में कहा गया है कि देश में व्याप्त हिंसा की बड़ी वजह देश में फैला गन कल्चर ही है। आपको बता दें कि हर वर्ष अमेरिका में गन कल्चर की वजह से हुई हिंसा में सैकड़ों लोग मारे जाते हैं।