नई दिल्ली, । रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई के बीच जेलेंस्की को बाहरी मुल्कों की मदद मिलनी शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता के तौर पर विमान भेदी स्टिंगर मिसाइलें दी हैं। इन स्टिंगर मिसाइलों ने 42 साल पहले अफगानिस्तान में सोवियत संघ की मौजूदगी को खत्म करने के लिए काफी अहम भूमिका निभाई थी। माना जा रहा है कि ये मिसाइलें यूक्रेन को रूस से लड़ने में काफी मदद करेंगी।
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आठवें दिन में प्रवेश कर गया है। यूक्रेन के लिए स्टिंगर मिसाइलों की मदद उस सहायता पैकेज का हिस्सा हैं जिसकी घोषणा अमेरिका ने शुक्रवार को की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टिंगर मिसाइलों (Stinger missiles) के अलावा जेवलिन एंटी टैंक मिसाइलें (Javelin anti-tank missiles) भी यूक्रेन भेजी जा रही हैं। इसके अलावा जर्मनी ने भी एलान किया है कि वह करीब 500 स्टिंगर मिसाइलें यूक्रेन को देगा। नीदरलैंड ने भी यूक्रेन को 200 स्टिंगर मिसाइलें देने की बात कही है।





