नई दिल्ली । पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आता देखा जा रहा है। इससे यूरोप के देश भी बेहाल हैं तो अमेरिका में भी हाल बेहद खराब है। यहां पर महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में सबसे अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं। एएनआई के मुताबिक सोमवार 3 अक्टूबर 2021 को देश में करीब दस लाख मामले दर्ज किए गए हैं जो एक रिकार्ड है।
राष्ट्रपति करेंगे अहम बैठक
यटर्स की खबर में कहा गया है कि देश में कोरोना महामारी की सूनामी को देखते हुए मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस में महामारी पर नजर रखने वाली कोरेाना वायरस रेस्पांस टीम से मुलाकात भी करने वाले हैं। इस बैठक का मकसद कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह का पता लगाना और इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करना शामिल है। जान हापकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं कि देश में हर छह में से एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव है।