- नई दिल्ली। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का कहर अब फिर से पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। खासकर अमेरिका में फिर से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि उनके देश में अब कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है और मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में फिर से कोरोना का डेल्टा वेरिएंट एक्टिव हो गया है।
मौत के आंकड़ों में 26 फीसदी का उछाल
US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर रोशेल वालेंस्की ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि अमेरिका में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कोरोना के मामलों में 70 फीसदी की वृद्धि हुई है। साथ ही मौत के आंकड़े 26 फीसदी बढ़े हैं। रोशेल वालेंस्की ने बताया कि अमेरिका में टीकाकरण की दर भी अभी काफी कम है।
अस्पताल में भर्ती होने वाले 97 फीसदी लोगों को नहीं लगा टीका
रोशेल ने बताया कि अमेरिका में पिछले एक हफ्ते के औसत आंकड़ों को देखा जाए तो प्रतिदिन 26 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि जून में ये आंकड़ा 11 हजार प्रतिदिन था। साथ ही रोशेल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में से 97 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है।