Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी सेना का समर्थन करने वाले अफगानों को सुरक्षित देश से निकाला जाएगा


व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने घोषणा की है कि दो दशक के युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना की मदद करने वाले योग्य अफगान नागरिकों उनके परिवारों को निकालने के लिए जुलाई के अंत में ऑपरेशन एलाइज रिफ्यूज शुरू करेगा।व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने एक दैनिक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि, एसआईवी (विशेष अप्रवासी वीजा) आवेदकों के लिए अफगानिस्तान से उड़ानें जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होंगी जारी रहेंगी। हमारा उद्देश्य अगस्त के अंत में सैनिकों की वापसी के साथ योग्य लोगों को देश से बाहर निकालना है।

उन्होंने परिचालन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए योग्य आवेदकों की एक विशिष्ट संख्या प्रदान नहीं की।

उन्होंने कहा, हम प्राधिकरण कानून को बदलने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि हम इन वीजा को मंजूरी देने की प्रक्रिया को कारगर बना सकें।

मीडिया रिपोटरें के अनुसार, अनुमानित 18,000 आवेदक पहले से ही वीजा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसमें अनुमानित 53,000 परिवार के सदस्य उनके साथ जाना चाहते हैं।