News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन के जम्मू के तीनों बलिदानियों के पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचे,


जम्मू, । अरुणाचल प्रदेश हिमस्खलन की चपेट में आकर बलिदानी होने वाले जम्मू के तीन बलिदानियों हवलदार जुगल किशोर, विशाल शर्मा और अरुण काटल का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांवों में अंतिम दाह-संस्कार कर दिया गया।

  • शहीद सैनिक अरुण काटल के अंतिम संस्कार में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डा जितेंद्र सिंह।

बलिदानी अरुण काटल का पार्थिव शरीर विमान से पठानकोट सैन्य स्टेशन पर पहुंचा। इसके उपरांत सैन्य वाहन में बलिदानी अरुण के पैतृक गांव लखनपुर स्थित जंडोर ले जाया गया। इस दौरान पूरे रास्ते में दोनों ओर बलिदानी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सैकड़ों की तादाद में गांववासी मौजूद रहे। बलिदानी की पत्नी सुनीता और मां तृप्ता देवी को रो-रोकर बुरा हाल था। सभी ने बलिदानी को सेल्यूट कर उन्हें अंतिम भावभीनी विदाई दी। बलिदानी के सम्मान में जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार लखनपुर भी पूरी तरह से बंद रहा। हालांकि सामान्य दिनों में इस इलाके में खूब चहल-पहल होती है।

  • बलिदानी के सम्मान में जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार लखनपुर भी पूरी तरह से बंद रहा।

इसी बीच जम्मू जिला की अखनूर तहसील के खौड़ ब्लाक के डगेर गांव के बलिदानी हवलदार जुगल किशोर तथा खौड़ के चक्क मलाल गांव के बलिदानी विशाल शर्मा के परिजनों के पार्थिव शरीर भी आज सेना के विशेष विमानों से जम्मू पहुंचे हैं। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सबसे पहले बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन को पुष्प चक्र चढ़ाए।

  • बलिदानी विशाल शर्मा घर का फोटो।

अखनूर के खौड़ ब्लाक के चक मलाल गांव के सैनिक विशाल शर्मा पुत्र स्व. बाबू राम तीन महीने पहले ही अपनी बहन मीनाक्षी की शादी करवाकर ड्यूटी पर लौटे थे। विशाल के पिता बाबू राम भी सेना में कार्यरत थे। विशाल खेल कूद में काफी रुचि लेता था और बारहवीं पास करने के बाद वर्ष 2018 में सेना में भर्ती हो गया था।