जवां में नहर किनारे मिली शराब तो उठा ले गए भट्ठा श्रमिक, मृतकों में महिलाएं भी शामिल
अलीगढ। जवां इलाके में स्थित ईंट भट्ठों के श्रमिकों ने रोहिरा गांव के पास स्थित नहर किनारे फैंकी गई शराब का सेवन कर लिया। इस जहरीली शराब पीने से महिलाओं सहित करीब 8 लोगों की मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह से शुरू हुआ मौतों का सिलसिल इस गुरूवार को भी चला। अब तक जहरीरी शराब कांड में मृतकों का आंकडा सैकडा तक पहुंच गया। हालांकि प्रशासनिक अफसर लगातार लोगों से देशी शराब न पीने की बात कर रहे हैं लेकिन पब्लिक अफसरांे की बात को दरकिनारे कर रही है।
जवां स्थित ईंट भट्ठा के राजा उर्फ राजू सहित दो श्रमिक इसके में स्थित सुमेरा झाल के पास बुधवार शाम को मछली पकडने के लिए गए थे। देर शाम दोनों लोग ईंट भट्ठा पर लौट रहे थे, रास्ते में गांव रोहिरा के पास स्थित नहर किनारे पडी शराब की पेटियां देखकर रूक गए। यह वह शराब की पेटियां थी, जिन्हें नकली शराब वालों ने पकडे जाने के डर से फैंका था। उन लोगों को क्या पता था कि यह देशी शराब नहीं अपनी मौत का सामान भट्ठे पर लेकर जा रहे हैं। दोनों श्रमिक शराब की पेटियां लेकर ईंट भट्ठे पर पहुंचे, मछली खाने के साथ ही उन्होंने और उनके दोस्तों और महिलाओं ने भी शराब का सेवन किया। शराब पीने के कुछ देर बाद उनकी हालत खराब होने लगी। इसकी सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो दर्जन से अधिक श्रमिकों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने एक श्रमिक को मृत घोषित करते हुए अन्य का इलाज शुरू कर दिया। बुधवार देर रात से गुरूवार देर शाम तक इस घटना में आठ लोगांे की मौत हो गई, मृतकों में महिला भी शामिल थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, इस मामले की जानकारी मिलते ही गुरूवार सुबह खुद एसएसपी कलानिधि नैथानी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसकी जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ जवां थाने में अभियोग दर्ज किया गया है।