Latest News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद


दिल्ली ब्लास्टमें संलिप्तता मिलनेके बाद किया गया फैसला
नयी दिल्ली (आससे.)। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू) ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। लाल किला आतंकी हमले के बाद से ही यह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में है। एआईयू का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम यूनिवर्सिटी के आचरण से मेल नहीं खा रहे। वहीं दूसरी तरफ अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को प्रशासन ने बंद कर दिया है। एआईयू ने अपने एक बयान में कहा कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के उपनियमों के अनुसार, किसी भी विश्वविद्यालय की सदस्यता तब तक बनी रहती है जब तक वह सद्भावपूर्ण स्थिति में होता है। हालांकि, मीडिया में आई खबरों के आधार पर यह जानकारी मिली है कि फरीदाबाद, हरियाणा स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय वर्तमान में अच्छी स्थिति में नहीं प्रतीत होता। इसलिए, एआईयू ने निर्णय लिया है कि अल-फलाह विश्वविद्यालय की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। अल-फलाह को तत्काल प्रभाव से एआईयू का लोगो हटाने का भी निर्देश दिया गया है।इतना ही नहीं अल-फलाह यूनिवर्सिटी अब अपनी वेबसाइट पर पाठ्यक्रमों के बारे में गलत जानकारी देने के कारण भी जांच के दायरे में है। वहीं नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने भी यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। एनएमसी ने कहा है कि अभी वे पर्याप्त सबूत का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया कि यूनिवर्सिटी को न तो एनएएसी की मान्यता है और न ही एनएएसी के लिए आवेदन किया है।गौरतलब है कि लाल किला आतंकी हमले के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी टेरर मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद जांच के घेरे में है। ईडी भी इस यूनिवर्सिटी के फंडिंग की जांच कर रही है। आरोप है कि इस यूनिवर्सिटी के 10 सालों के फाइनेंशियल फाइलिंग्स और एफसीआरए रिकॉर्ड्स सार्वजनिक रूप से गायब हैं। मालूम हो कि लाल किला आतंकी हमले से जुड़ी तीसरी कार मारुति सुजुकी ब्रेजा गुरुवार को अल-फलाह यूनिवर्सिटी के भीतर से बरामद की गई। यह कार डॉक्टर शाहीन सईद की है। संदिग्धों ने आईईडी ले जाने के लिए तीन कारें – एक सफेद हुंडई द्ब20, एक लाल इकोस्पोर्ट और एक मारुति सुजुकी ब्रेजा खरीदी थीं।
—————–