- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में अपनी रैली में कथित तौर पर COVID-19 नियमों का उल्लंघन करने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला प्रशासन ने कहा है कि उन्होंने केवल 100 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी थी, हालांकि, ओवैसी की रैली में कहीं ज्यादा लोग शामिल हुए जो कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, यह तीसरी प्राथमिकी है जो हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में उनकी जनसभा के संबंध में दर्ज की गई है।