Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम बोर्ड 12वीं कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षाओं में ये छात्र रहे अव्वल


नई दिल्ली, असम बोर्ड हायर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा निर्धारित तिथि व समय यानि आज, 27 जून 2022 को सुबह 9 बजे कर दी गई। इसके साथ ही, हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) की हायर सेकेंड्री (HS) के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए परिणाम और ऑनलाइन मार्क-शीट भी जारी कर दी गई, जिसके परीक्षार्थी रिजल्ट पोर्टल, resultsassam.nic.in, बोर्ड की वेबसाइट, ahsec.nic.in और जागरणजोश (JagranJosh.com) पर चेक कर सकते हैं। दूसरी तरफ, काउंसिल द्वारा तीनों ही स्ट्रीम के लिए अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा (AHSEC HS Toppers List 2022) उनके प्राप्तांकों के साथ की गई, जो कि निम्नलिखित है:-

 

AHSEC Assam HS Toppers List 2022: स्ट्रीम के अनुसार इन छात्रों को मिले सबसे अधिक अंक

आर्ट्स टॉपर

  • रैंक 1 – साधना देवी, 487 अंक, कामरूप गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल; चेरी गोहेन, 487 अंक, वूमेंस कॉलेज, तिनसुकिया
  • रैंक 2 – बिदिशा मिश्रा, 486 अंक, शंकरदेव अकादमी (सीनियर सेकेंडरी स्कूल), नलबाड़ी;
  • रैंक 3- शंकरदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होजई की सुदीप्त देबनाथ (483), रामानुजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नगांव के निलोय कुर्मी।