चंदौली

असलहे के साथ पुलिस ने युवक को दबोचा


सैयदराजा। स्थानीय पुलिस ने जेठमलपुर तिराहा के समीप एक व्यक्ति को अवैध असलहा एवं जिन्दा कारतूस के साथ धर दबोचा जिसे सुसंगत धाराओं के तहत् मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी। प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में रविवार को उ0नि0 संन्तोष कुमार मय हमराह के साथ जेठमल तिराहे पर अपराधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के दौरान चेकिंग में एक व्यक्ति जो टीवीएस अपाची वाहन से चन्दौली की तरफ से सैयदराजा की ओर मुड़ रहा था कि पुलिस टीम को देखते ही नेशनल हाइवे की ओर भागने का प्रयास करने लगा। सतर्क पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पकडे गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके जेब में रखा गया 315 बोर कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस मिला। पकङे गये व्यक्ति की पहचान महेन्द्र कुमार नि0 धमहापुर (हरदत्तपुर) थाना रोहनियॉ जनपद वाराणसी के रुप में हुई। पुलिस ने भागने का कारण पूछने पर बताया कि मेरा लोवर ग्रे कलर की है। उसके ऊपरी हिस्से में देशी तमन्चा व उसके बाएं जेब में 02 अदद जिन्दा कारतूस है। जिसे मैं बिहार ले जा रहा था कि पुलिस टीम को देखकर हाइवे की तरफ मुडकर भागने का प्रयास किया। किन्तु पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। महेन्द्र कुमार के कब्जें से 01 अवैध असलहा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व एक मोटर साइकिल बिना नम्बर की बरामद किया गया।
————-
गंगा में नहाने गयी युवती डूबी, तलाश जारी
धानापुर। थाना क्षेत्र में कवलपुरा गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करते समय एक 17 वर्षीय युवती डूब गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और क्षेत्रीय गोताखोरों ने युवती की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन दोपहर तक उसका पता नहीं चल पाया था। मिली जानकारी के मुताबिक धानापुर थाना क्षेत्र के तोरवा गांव निवासी पहाड़ी डोम की पुत्री तान्या उम्र लगभग 17 सोमवार को कवलपुरा गंगा घाट पर स्नान करने गई थी। गंगा में नहाते करते समय वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। यह देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय गोताखोरों को बुलाकर युवती की खोजबीन शुरू करवाई। काफी तलाश के बावजूद अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका है। तान्या अपने तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। उसके डूबने की खबर मिलते ही परिजनों के साथ गांव में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य रोते बिलखते गंगा घाट पर पहुंच गए हैं। गंगा किनारे लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। युवती को मिलने की आश में लोग काफी समय खड़े रहे लेकिन युवती का कही पता नहीं चला। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
————
चंद्रप्रभा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में समाया बालक
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा साइफन चंद्रप्रभा नदी में सोमवार को नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक गहरे पानी में समा गया जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम गोताखोरों की सहायता से बालक की तलाश में जुट गई हैं। बाबते हैं कि मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत भदावल गांव निवासी हसन सरदार का 12 वर्षीय पुत्र आतिफ सोहदावर गांव निवासी शाहबु के घर अपने ननिहाल में आया हुआ था। दोपहर में अपने मामा के लड़के सलमान के साथ बिना किसी को सूचना दिए चन्द्र प्रभा नदी में नहाने चला गया जहां नहाने के दौरान आतिफ गहरे पानी में चला गया। जिसको देख सलमान शोरगुल मचाने लगा। मौके पर जुटे लोगों ने आतिफ के डूबने की जानकारी परिजनों के साथ पुलिस को दी। जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंचे धरौली चौकी इंचार्ज संतोष कुमार गोताखोरों की सहायता से आतिफ की तलाश में जुट गए हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष विन्देश्वर पांडेय ने बताया कि चंद्र प्रभा नदी में बालक के डूबने की सूचना मिली हैं। गोताखोरों की सहायता से उसकी खोज की जा रही हैं। अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही हैं। एनडीआरएफ को सूचना दी गयी हैं।
————