- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कल रात तिरुपति के रुइया अस्पताल में मरने वालों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. दरअसल आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में कल यानी सोमवार को ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) में प्रेशर घटने से रुइया सरकारी अस्पताल (Ruia Govt Hospital) में 11 मरीजों की मौत (Death) हो गई थी.
इस घटना पर पहले तो मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे लेकिन अब मरने वालों के परिवारवालों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं इस घटना पर जिलाधिकारी ने 11 मौतों की पुष्टि की है जबकि अस्पताल की अधीक्षक डॉ भारती के मुताबिक 12 की मौत हुई है. अधीक्षक का कहना है कि 9 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और 3 नॉन कोविड पेशेंट की जान गई है.
देश के कई हिस्सों से अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की किल्लत
कोरोना संकट के बीच देश के कई हिस्सों से अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की किल्लत रोजाना सामने आ रही हैं. उधर, आंध्र प्रदेश में सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सोमवार को सुबह 9 बजे समाप्त होने वाले 24 घंटे में 16,167 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए जबकि 84 मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,04,431 हो गयी है. राज्य में इस महामारी के कारण अब तक 8,791 लोगों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक, इस समय कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,89,367 हो गयी है.