- भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग और अतिरिक्त संख्या को देखते हुए अहमदाबाद-हावड़ा के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast special Train) चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन विशेष किराये के साथ चलाई जाएगी.
पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने ट्ववीट करके जानकारी दी कि अहमदाबाद व हावड़ा के बीच 9 जून से चलने जा रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02411 में सफर के टिकट की बुकिंग 08 जून 2021 से शुरू होगी. रेलवे के मुताबिक यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से टिकट बुक (Ticket Booking) कर सकते हैं.
देखें ट्रेन का टाइम शेड्यूल
ट्रेन नंबर 2411 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 9 जून, 16 जून, 23 जून एवं 30 जून को चलेगी. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन अहमदाबाद से 16.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 5.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 16 स्लीपर एवं चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. ये ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, आनंद स्टेशनों पर रुकेगी.
इसी तरह हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन संख्या 02412 हावड़ा से 14.35 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 0.20बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 14 जून, 21 जून एवं 28 जून को चलेगी.