Latest News पटना बिहार

आंख पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस MLA, विधायकों की पिटाई का किया विरोध


पटनाः बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामे के दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा विधायकों की पिटाई की गई। इस हिंसक झड़प के विरोध में आज कांग्रेस विधायक आंखों पर काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचे हैं। वहीं इस घटना के विरोध में कांग्रेस विधायक आज विधानसभा के अंदर नही गए।

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के विधायक के आंखों पर काली पट्टी बांधे हुए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सदन लोकतंत्र का मंदिर है और इस मंदिर में पुलिस ने विधायकों पर अत्याचार किया। वहीं नीतीश सरकार पर हिटलर शाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित अन्य विधायकों ने लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।

बता दें कि पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक नीतीश कुमार सरकार के बिहार विधानसभा में पेश करने के बाद मंगलवार को सदन में अभूतपूर्व स्थित देखने को मिली। विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष का घेराव करने वाले विपक्ष के विधायकों को हटाने के लिए सदन में पुलिस बुलानी पड़ गई। विपक्षी राजद, कांग्रेस और वाम दल के महागठबंधन के सदस्य बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक , 2021 का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर विधानसभा में हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन में 5 बार स्थगित करनी पड़ी।