Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में उगादि उत्सव समारोह के दौरान हुआ हादसा


कुरनूल (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्ना तेकुर गांव में उगादि उत्सव समारोह के दौरान बिजली का झटका लगने से 13 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

यह घटना गुरुवार को तब हुई जब अंजनेय स्वामी मंदिर से प्रभा रथ जुलूस निकल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रथ बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिससे पास खड़े लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने कहा कि घायल बच्चों को चिकित्सा के लिए कुरनूल अस्पताल ले जाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई।

13 बच्चे बिजली के झटके से घायल

कुरनूल ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर किरणकुमार रेड्डी ने पुष्टि की कि आज सुबह उगादि उत्सव समारोह के समापन के बाद 13 बच्चे बिजली के झटके से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सभी चोटें दस प्रतिशत से कम गंभीरता की बताई गई हैं, कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई है।

‘बच्चों की जान को तत्काल कोई खतरा नहीं’

पनयम विधायक कटासानी रामभूपाल रेड्डी और नंदयाला तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार बायरेड्डी शबरी ने घायल बच्चों से मिलने और यह सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल का दौरा किया कि उन्हें उचित चिकित्सा देखभाल मिले। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि बच्चों की जान को तत्काल कोई खतरा नहीं है।