निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के सेठवल जिला पंचायत क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार मिश्रा के वाहन पर क्षेत्र में प्रचार के समय थाना क्षेत्र निजामाबाद के जमीन कटघर के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद हमलावर असलहा लहराते हुए फरार हो गए. इस घटना में प्रत्याशी के गाड़ी के शीशे टूट गए, साथ चल रहे सहयोगीयो को हल्की-फुल्की चोटें आईं. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्याशी को लेकर निजामाबाद थाने पहुंची. प्रत्याशी ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी.
