नई दिल्ली, : गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। विदेशी फंड के बहिर्वाह और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को इसकी वजह माना जा रही है। आज बीएसई सेंसेक्स 187.11 अंक गिरकर 65,693.41 पर आ गया। निफ्टी 55.35 अंक गिरकर 19,555.70 पर आ गया।
टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक
आज सेंसेक्स पैक से, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और पावर ग्रिड के शेयर गिरावट के साथ खुला है। वहीं, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 90.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा
बाजार में एक बड़ी चिंता ब्रेंट क्रूड का 90 अमेरिकी डॉलर से ऊपर बढ़ना है, जिसका भारत के मैक्रोज़ और मुद्रास्फीति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,245.86 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। कल बीएसई बेंचमार्क 100.26 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़कर 65,880.52 पर बंद हुआ और निफ्टी 36.15 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 19,611.05 पर बंद हुआ।
रुपया हुआ कमजोर
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ खुल है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया डॉलर के मुकाबले 83.15 पर खुली, जो पिछले बंद से 2 पैसे कम है। वहीं, यूनिट ने ग्रीनबैक के मुकाबले 83.14 से 83.16 के सीमित दायरे में कारोबार किया।
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 83.13 पर बंद हुआ। इससे पहले रुपया इसी साल 21 अगस्त को 83.13 के स्तर पर पहुंचा था।