- श्रीनगर: कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं के बीच श्रीनगर, कुलगाम सहित 11 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रशासन का मानना है कि आतंकियों के मददगार सीमा पार अपने आकाओं एवं हैंडलर्स से संपर्क में हो सकते हैं। प्रशासन की कोशिश है कि आतंकियों के मददगार डाटा का इस्तेमाल कर जानकारियां बाहर न भेज पाएं। इसलिए इंटरनेट सेवाएं बधित कर दी गई हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर और उसके आस-पास के इलाकों में आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए 11 लोगों की हत्याएं की हैं। आतंकी लगातार ‘टार्गेट किलिंग’ कर रहे हैं।
एक रिपोटर्स के अनुसार अनंतनाग में बनाई गई आपातकालीन हवाई पट्टी पर भी आतंकियों की नजर है। वहीं इनपुटस हैं कि हिज्बुल मुजाहीदीन के आतंकवादी धार्मिक नेताओं को नुकसान पहुंचाने की सोच रहे हैं ताकि कश्मीर में माहौल और खराब हो सके।
ऐसी भी जानकारी है कि जैश और टीआरएफ कश्मीर में स्थानीय लोगों और पंचायती नुमाइंदों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में हैं। इससे पहले भी पंचायती नुमाइंदों पर हमले करके उनकी हत्याएं की जा चुकी हैं।