रांची

आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ठगी करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार


आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ठगी करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार
हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लैपटोप, 14 मोबाईल , तीन एटीएम कार्ड और दो बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में राजेश कुमार , पिन्टु कुमार , अंकुश कुमार , सोनू कुमार गुप्ता , अक्षय कुमार और नारायण साव शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के ओमपुरी स्थित लॉज में कुछ लड़के एकत्रित होकर फोन के माध्यम से लड़कियों का आपत्तिजनक फोटो और विडियो दिखाकर साईबर ठगी कर रहे थे। एसपी मनोज रतन के निर्देश पर सदर एसडीपीओ हजारीबाग के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर ओमपुरी स्थित लॉज में छापामारी की गई। जहां कुल छह लोगों को साईबर ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले अवैध उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी स्कॉट सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए जाली और अवैध रूप से बनाये गये एसकेओकेए / ओकेएलयूटीई वेबसाइट पर एकाउण्ट बनाकर फर्जी सिम खरीदकर उसका नम्बर इस वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं । स्कॉट सर्विस चाहने वाले लोग इस वेबसाइट के माध्यम से उक्त लोग के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करते हैं।सम्पर्क कर स्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइड के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं । जो लोग आसानी से पैसा नहीं देते हैं उसका फोटो एडीट कर अश्लील फोटो बनाकर सार्वजनिक करने का धमकी देते हुए ब्लैकमेल करते थे । इस संबंध में कोर्रा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। छापेमारी टीम में महेश प्रजापति , अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , सदर हजारीबाग, ललित कुमार , प्रवीण कुमार, प्रदीप कुमार, रितेश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।