नई दिल्ली, : दिल्ली में हुए कथित आबकारी घोटाले को लेकर दिल्ली सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख हैं, जहां एक जांच एजेंसियां दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर अपना शिकंजा कसती जा रही हैं तो दूसरी ओर विपक्ष लगातार केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
अब शुक्रवार को दिल्ली भाजपा ने डीडीयू मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उनके इस्तीफे की भी मांग की। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में बैनर, पोस्टर और तख्तियां ले रखी थीं। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक प्रतीकात्मक जेल की बैरक बन बनाई थी, जिसमें मनीष सिसोदिया का एक पोस्टर नजर आ रहा है तो दूसरी ओर सत्येंद्र जैन भी नजर आ रहे हैं।