Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: शिवसेना नेता यशवंत जाधव से जुड़ी 41 संपत्तियां कुर्क,


मुंबई, । आयकर विभाग ( Income Tax Department) ने कथित कर चोरी के एक मामले में शिवसेना नेता और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव (Yashwant Jadhav) की 5 करोड़ रुपये के फ्लैट सहित 41 संपत्तियों को कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्तियों में भायखला में बिलखडी चैंबर बिल्डिंग में 31 फ्लैट, बांद्रा में 5 करोड़ रुपये के फ्लैट और भायखला में होटल क्राउन इंपीरियल शामिल हैं।

 

अधिकारियों को संदेह है कि जाधव ने सभी संपत्तियां खरीदी हैं जब वह बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष थे। विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियां यशवंत जाधव और उनके परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के नाम दर्ज हैं। होटल का नाम शिवसेना विधायक और जाधव की पत्नी यामिनी जाधव की मां सुनंदा मोहिते के नाम पर रखा गया है। आयकर विभाग ने शिवसेना नेताओं विलास मोहिते और विनीत जाधव के करीबी सहयोगियों को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था, लेकिन उनमें से कोई भी वहां पेश नहीं हुआ।