इस्लामाबाद । पाकिस्तान की सरकार का आतंकी संगठन टीटीपी से समझौते के लिए बातचीत करना पीएम इमरान खान पर भारी पड़ रहा है। विपक्ष इस मसले को लेकर लगातार सरकार की मुश्किलें बढ़ाने में लगा हुआ है। सरकार लगातार पीएम की इस मुद्दे पर आलोचना कर रहा है। बुधवार को इसी मुद्दे पर इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट का कहना था कि सरकार उन आतंकियों से बात कर रही है कि जिन्होंने 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 147 लोगों की बेरहमी से जान ले ली थी। मरने वालों में 132 स्कूली बच्चे थे। कोर्ट ने सरकार से जानना चाहा था कि वो ऐसा करके इस घटना में मारे गए बच्चों के परिजनों को किस तरह का संकेत देना चाह रही है। अब इसी मुद्दे को विपक्ष ने सीनेट में भी उठाया है।
