जिलाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिये दिशानिर्देश
बिहारशरीफ (नालंदा)। चौथे चरण में हो रहे मतदान के दौरान इस्लामपुर में 62.98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अगर छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाय तो मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान के दौरान जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस्लामपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय ब्रह्म बिगहा, मध्य विद्यालय जैतीपुर, प्राथमिक विद्यालय झरगावां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटबिगहा, आंगनबाड़ी केंद्र नौरंगा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंकुड़ी बाजार स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था तथा मतदान की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त कर्मियों तथा मतदान अभिकर्ताओं से मतदान प्रक्रिया के संचालन की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
मतदान के दौरान इस्लामपुर के इमादपुर केंद्र पर मतदान को लेकर एक पक्ष के लोगों ने एक महिला समेत चार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि इमादपुर के बूथ नंबर 213 पर मोबाइल से वोटर आई कार्ड दिखाकर मतदान किए जाने का विरोध पोलिंग एजेंट द्वारा किए जाने पर एक पक्ष के लोगों ने प्रतिमा देवी, अमिताभ कुमार, अरबिंद यादव व सुरेन्द्र यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। बड़ायचक के मतदान केन्द्र पर असामाजिक तत्वों द्वारा मधुमख्खी के छते में ढेला फेंककर भड़का देने से रंजीत राम को कई जगहों पर डंक मारकर जख्मी कर दिया।