नई दिल्ली, । काफी जल्दी नया साल शुरू होने वाला है और ऐसे में कई सारे लोग धार्मिक जगहों की सैर करते हैं। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस महीने यानी कि दिसंबर में क्रिसमस की छुट्टी भी पड़ने वाली है। ऐसे में अगर आप किसी धार्मिक स्थल की सैर करना चाहते हैं और ज्यादा छुट्टियां नहीं बची हैं, तो आप पंजाब का सबसे बड़ा शहर अमृतसर आपके घूमने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। पंजाब हमारे देश का एक ऐसा राज्य है, जो कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों से भरा हुआ है। पांच नदियों की यह धरती हमेशा से ही सैलानियों को काफी लुभाती रही है। साथ ही पंजाब गुरु परंपरा और सिख धर्म का सबसे बड़ा और अहम केंद्र भी है। पंजाब गुरुनानक देव जी सहित कई संतों और स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि है। एक या दो दिन की छुट्टियों का मजा लेने के लिए अमृतसर सबसे शानदार जगहों में से एक है।
