Post Views:
651
नई दिल्ली, । सऊदी सरकार ने दो वर्ष बाद हज यात्रा की अनुमति दे दी है। बावजूद इसके दिल्ली के 242 लोगों की यात्रा की हसरत पूरी नहीं हो सकेगी। दरअसल सऊदी सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नया नियम बना दिया है कि जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है, वह यात्रा पर नहीं जा सकेंगे।
ऐसे में आवेदन करने वाले 242 लोग हज यात्रा की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इस बार कुल 1752 लोगों ने आवेदन किए थे। प्रतिबंधों के मद्देनजर दिल्ली हज कमेटी ने फिर से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू की है। लोग 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।मुस्लिम धर्म में हज यात्रा को अहम माना जाता है। यह हर मुसलमान के लिए पांच फर्ज में से एक है। ऐसे में यात्रा रुकने से बुजुर्ग खासे मायूस हैं।