Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

इस हफ्ते Mid और Small Cap शेयरों में लगा सकते हैं दांव


नई दिल्‍ली, । यह हफ्ता नर्वस करने वाला रहा लेकिन हमने उम्मीद के मुताबिक 16800 अंक और 17500 अंक के बीच टार्गेट बरकरार रखा। यह 10 मार्च 2022 से पहले ज्‍यादा बार हो सकता है। हां, बाजार की स्थिति और विशेष रूप से कई HNIs FPI और कारोबारी FPI के आंकड़ों को फॉलो कर रहे हैं और उन्होंने मन बना लिया है कि भारतीय इक्विटी बाजारों के लिए सब खत्म हो गया है। जब भी बहुमत इस तरह फैसला करता है तो बाजार विपरीत रास्ता अपनाता है। निफ्टी में सिर्फ 1.02 लाख करोड़ के O I, 22.21 पीई और आरएसआई 46 के साथ मैं इन विचारों को नहीं मानता। बाजार अतीत में तभी गिरा है, जब पीई 28.5 और आरएसआई 81 को पार कर गया। इसलिए यह समझना बहुत मुश्किल है कि बाजार कैसे गिरा होगा। मैं समझता हूं कि बाजार में और बड़ी गिरावट नहीं आएगी।

सोशल मीडिया आजकल कुछ भी और सब कुछ फैलाने का आसान जरिया बन गया है, जहां लाखों WhatsApp ग्रुप हैं, जो फॉलोवर की संख्या बढ़ा रहे हैं।