Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ईडी ने डा फारूक अब्दुल्ला से जेकेसीए में वित्तीय घोटाले के सिलसिले में तीन घंटों तक की पूछताछ


श्रीनगर, । नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को अपने स्थानीय कार्यालय में करीब सवा तीन घंटे तक पूछताछ की। डा अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय घोटाले के सिलसिले में हुई है। ईडी ने इस घोटाले में धनशोधन के संदर्भ में मामला दर्ज कर रखा है। डा अब्दुल्ला ने ईडी की पूछताछ को राजनीतिक रंग देते हुए कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं होंगे, तब तक हमें परेशान किया जाएगा।