Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में आईएस की मौजूदगी पर चिंता जताई


ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों की मौजूदगी पर चिंता व्यक्त की है।रायसी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कहा, अफगानिस्तान में आतंकवादी कृत्यों की बढ़ती संख्या इस देश में आतंकवादियों के विस्तार का संकेत देती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अफगानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार की एक मस्जिद में हाल ही में हुए आतंकवादी बम विस्फोटों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे हमले कलह, युद्ध धार्मिक रक्तपात पैदा करने के उद्देश्य से किए जाते हैं।

रायसी के हवाले से कहा गया कि अफगानिस्तान के शासकों से देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद की जाती है।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि तेहरान निकट भविष्य में अफगानिस्तान की स्थिति पर एक मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी करेगा।