Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान में ट्रेन दुर्घटना, पटरी से उतरे चार डिब्बे; 17 मरे और 50 से अधिक जख्मी


तेहरान, पूर्वी ईरान (Iran) में बुधवार तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया जिसमें करीब 17 लोगों की मौत हो गई। तबस सिटी के करीब एक पैसेंजर ट्रेन की टक्कर Excavator से हो गई जिसके बाद ट्रेन के चार कोच डिरेल हो गए। इस दुर्घटना में 17 यात्रियों की मौत हो गई और 50 से अधिक जख्मी बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इस ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ट्रेन दुर्घटना के कारण घायलों व मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। तबस के करीब आज तड़के ट्रेन की सात में से चार कोच पटरी से उतर गई। एंबुलेंस और तीन हेलीकाप्टरों के साथ राहतकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई। रायटर्स के अनुसार, आपदा प्रबंधन प्रमुख ने बताया, ‘घटनाास्थलपर पांच एंबुलेंस मौजूद हैं वहीं 12 और एंबुलेंस रास्ते में हैं।’