Post Views:
668
अल्मोड़ा : : एक बार फिर डबल इंजन को उत्तराखंड की जनता ने ईधन दे दिया है। सूबे में भाजपा को 70 में से 47 सीटें मिली हैं। अब चुनौती घोषणा पत्र के जरिए विकास करने की है। देखते हैं घोषणा पत्र के अनुरूप भाजपा किस प्रकार से काम करती है। भले ही इस बार भाजपा का घोषणा पत्र अन्य राजनीतिक दलों से सबसे अंत में आया हो, लेकिन इसका चुनाव परिणामों में किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ा। प्रदेश की जनता ने भाजपा पर फिर से भरोसा जताकर बहुमत दे दिया है। अब चुनौतियां बहुत है। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान अल्मोड़ा, रुद्रपुर, श्रीनगर में सभा कर लोगों को विकसित उत्तराखंड बनाने का वायदा किया था। अब उनको पूरा करने का समय आ गया है।
घोषणा पत्र की प्रमुख बातें
- पूर्व सैनिकों को पांच लाख रुपए तक के ऋण पर 50% तक गारंटी कवर
- गरीब घरों की महिलाओं को एक वर्ष में तीन निःशुल्क एलपीजी सिलिंडर
- सीएम प्रोत्साहन निधि से किसानों को दो हजार रुपए की राशि प्रति वर्ष
- अमूल जैसी सहकारी समितियों के निर्माण और उत्तराखंड को एक बागवानी और डेयरी हब
- प्रत्येक ब्लॉक में डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए की कोष निधि
- राज्य भर में 500 करोड़ रुपए के कोष के साथ बागवानी सहकारी समितियों की स्थापना
- 50 अत्याधुनिक कृषि भंडारण और कोल्ड स्टोरेज
- सुविधाओं की स्थापना हेतु 1,000 करोड़ रुपए का कोष बनाएंगे
- मानसखंड मंदिर माला मिशन होगी शुरू
- आध्यात्मिक पर्यटन के लिए सबसे बड़े स्थलों के रूप में बदलने के लिए मिशन मायापुढी
- महिला स्वयं सहायता समूहों की व्यावसायिक पहल की सहायता हेतु 500 करोड़ रुपए का कोष
- 10 पहाड़ी जिलों में बेहतर और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने हेतु रोपवे परिवहन नेटवर्क के निर्माण के लिए पर्वत माला परियोजना
- उत्तराखंड के सभी गांवों को 4जी / 5जी मोबाइल नेटवर्क, हाई स्पीड ब्रॉडबैंड व फाइबर इंटरनेट
- सभी घरों के लिए नल के पानी की कनेक्टिविटी
- मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत पक्की सड़क
- 20 शहरों के घरों को पाइप गैस कनेक्शन से जोड़ें जाएंगे
- हर ब्लॉक में एक कॉलेज की स्थापना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व्यावसायिक शिक्षा मिशन” शुरू करेंगे.
- प्रशिक्षु बेरोजगार युवाओं को तीन हजार रुपए प्रतिमाह
- देवभूमि को खेलभूमि बनाएंगे
- 45 नए हॉटस्पॉट पर फोकस कर राज्य में पर्यटकों की संख्या तिगुनी करने
- 5 शहरों को मसूरी एवं नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों की तरह उन्नत करेंगे
- 20 दर्शनीय स्थलों को पर्यावरण केंद्रित पर्यटन (ईको टूरिज्म) हॉटस्पॉट में विकसित करेंगे
- साहसिक टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के माध्यम से 20 चुनिंदा स्थानों को साहसिक पर्यटन केंद्र
- पांच लाख रोजगार सृजन
- मजदूरों और गरीबों को 6,000 रुपए तक की पेंशन और 5 लाख रुपए का बीमा कवर