बाजपुर । Uttarakhand News: प्रेमी युगल शादी पर अड़े तो हिंदूवादी संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस चौकी दोराहा में हंगामा किया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए प्रेमी युगल को सुरक्षा में लेकर उनके बयान दर्ज कराए। दोनों शादी करने पर अड़े हुए हैं।
पुलिस चौकी दोराहा क्षेत्र की युवती बिना बताए घर से चली गई। स्वजन ने खोजबीन की तो पता चला कि गदरपुर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ युवती गई है। दोनों कोर्ट मैरिज करने की तैयारी कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग व ग्रामीण आक्रोशित हो गए।