जम्मू, । थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कश्मीर में नियंत्रण रेखा का दौरा कर मौजूदा सुरक्षा हालात का जायजा ले जवानों को बुलंद हौसले से दुश्मन के मंसूबे नकारने का अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। आर्मी चीफ उत्तरी कश्मीर में अग्रिम चौकियों का दौरा करने, आतंक से लड़ रही राष्ट्रीय राइफल्स की किलो फाेर्स के अधिकारियों व जवानों से भेंट करने के बाद दिल्ली लाैट गए। अब आर्मी चीफ 7 जून से उत्तरी कमान मुख्यालय ऊधमपुर के दौरे पर आएंगे।
ऊधमपुर में सेना की उत्तरी कमान का युद्ध अभ्यास होने जा रहा है। ऐसे में जनरल मनोज पांडे युद्ध अभ्यास का निरीक्षण करने के साथ श्री बाबा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियों का भी जायजा लेंगे। उत्तरी कश्मीर के दौरे के दौरान थलसेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्हें मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य व दुश्मन द्वारा पैदा की जा रही चुनौतियों का सामना करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी गई।