Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

उत्तर प्रदेश में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज,


  1. यूपी में भारी बारिश के कारण 2 दिन स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी स्कूल-कॉलेज समेत शिक्षण संस्थानों को अगले 2 दिन यानी 17 और 18 सितंबर को बंद रखा जाएगा। हालांकि, इंटरमीडिएट (कक्षा 12) और कक्षा 10 की इंप्रूवमेंट परीक्षा आयोजित करने वाले स्कूल खुले रहेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए अगले 2 दिनों (17 और 18 सितम्बर 2021 को) माननीय प्रमुख के निर्देशानुसार प्रदेश के स्कूल एवं कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। लेकिन जो स्कूल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट परीक्षा के केंद्र हैं, वे चालू रहेंगे।’

इसमें कहा गया है कि यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट परीक्षा पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार 18 सितंबर से शुरू होगी। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि सभी सावधानियों का पालन करते हुए इंप्रूवमेंट परीक्षा कराई जाएगी। यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षाएं कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के छात्रों के लिए 18 सितंबर से शुरू होंगीय कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 4 अक्टूबर तक चलेगी और कक्षा 12 की परीक्षा 6 अक्टूबर को समाप्त होगी। जो छात्र अपने यूपी बोर्ड के रिजल्ट से नाखुश हैं, उनके पास ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल होकर अपने स्कोर में सुधार करने का अवसर है।