Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे अरुणाचल


  • ईटानगर उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को राजधानी ईटानगर पहुंचे। नायडू की अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त)(B D Mishra), मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Chief Minister Pema Khandu), विधानसभा अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना (Assembly Speaker Pasang Dorji Sona) और अन्य गणमान्य हस्तियों ने ईटानगर हेलिपैड पर अगवानी की।

हेलिपैड पर ही परंपरागत नृत्य और संगीत से भी उनका स्वागत किया गया। उप-राष्ट्रपति (Vice President) बनने के बाद नायडू का अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का यह पहला दौरा है। वह शुक्रवार को राज्य विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।