, नई दिल्ली। राजस्थान के बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी के एकमात्र सांसद राजकुमार रोत सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए ऊंट पर सवार होकर संसद पहुंचे। उन्होंने जिद ठान ली कि उन्हें ऊट पर बैठ कर ही संसद जाना है और शपथ ग्रहण करनी है।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान रोत की पुलिस के साथ भी बहस हुई। बता दें कि राजकुमार रोट बांसवाड़ा से सांसद चुने गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि संसद भवन में कोई भी जानवर ले जाने की अनुमति नहीं है। बता दें कि आदिवासी नेता राजकुमार रोत अपनी पारंपरिक वेषभूषा में ऊंट पर बैठकर संसद भवन परिसर में जाना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेजी बैलगाड़ी पर बैठकर संसद जा सकते थे तो उन्हें ऊंट पर बैठकर संसद भवन जाने से क्यों रोका गया? उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह शिकायत दर्ज कराएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान भी रोत ने ऊंट पर बैठकर चुनाव प्रचार किया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।