दरअसल अमेरिका एंकर पीयर्स मॉर्गन अपने ही शो को बीच में छोड़कर चले गए थे.इसका एर वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था. वहीं अब ऋचा ने भी मॉर्गन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उसपर फनी प्रतिक्रिया दी है.
गुस्से में शो छोड़कर चले गए थे पीयर्स
बता दें कि पीयर्स मॉर्गन ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ नाम के एक शो को होस्ट करते हैं. जिसमें उनकी एलेक्स बर्सफॉर्ड नाम की एक को-होस्ट भी है. मंगलवार को टेलीकास्ट हुए इस शो में एलेक्स ने पीयर्स पर मेघन मर्केल और प्रिंस हैरी पर लगातार हमलावर होने का आरोप लगाया था.जिसे गुस्सा होकर मॉर्गन बीच शो में स्टेज छोड़कर चले जाते हैं. जाते हुए उन्होंने गुस्से में कहा था कि, ओके अब मैं इससे तंग आ गया हूं. उन्होंने को-होस्ट को ये भी कहा कि आप मुझपर मेरे ही शो में इल्जाम नहीं लगा सकती.
ऋचा ने शेयर किया पीयर्स का वीडियो
वहीं ऋचा ने अब इस वीडियो को शेयर किया है.और शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, पता नहीं क्यों लेकिन मुझे इनका चेहरा उबले और छिले हुए आलू की याद दिला रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने फिर से पीयर्स का जमकर मजाक बनाया.