Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

एकनाथ शिंदे ने कहा- तस्वीर साफ है, औपचारिकता मात्र है फ्लोर टेस्ट; आसानी से होगी जीत


पणजी। बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व आदर्शों और आनंद ढिगे की सीख का जीत बताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब वे मातोश्री जाएंगे तब लोगों को यह पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिंदे गुरुवार देर रात गोवा लौट  गए और पणजी स्थित ताज होटल में बागी विधायकों से मुलाकात की। शिवसेना के बागी विधायक गोवा में ही रहेंगे और फ्लोर टेस्ट के पहले लौटेंगे। बता दें कि इन्हीं बागी विधायकों के कारण उद्धव ठाकरे को इस्तीफा देना पड़ा।

शिंदे को है विश्वास- आसानी से जीत जाएंगे फ्लोर टेस्ट

शिंदे ने बताया कि उनके  (BJP व बागी MLAs) पास 175 विधायक हैं, फ्लोर टेस्ट को वे आसानी से जीत लेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास 175 का आंकड़ा है, तस्वीर साफ है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बालासाहेब के हिंदुत्व के आदर्शों और आनंद ढिगे की सीख के साथ 50 विधायकों की एकता ने जीत दिलाई। इन विधायकों ने महाराष्ट्र में इतिहास रच दिया। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’ शिंदे ने कहा, ‘ BJP के पास 120 विधायक हैं उन्होंने हमें समर्थन दिया। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और देवेन्द्र फडणवीस  का शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने शिव सैनिक को मुख्यमंत्री बनने में समर्थन दिया है। उन्होंने राज्य के विकास की राह दिखाई।’

शिवसैनिक के तौर पर करेंगे काम

साथ ही शिंदे ने उनका साथ देने वाले  50 विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद समस्याओं का समाधान करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास पूरा रिकार्ड है और मैं इन समस्याओं का समाधान करूंगा। उनके निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों में  फंड की कमी नहीं होगी। मतदाताओं की मांग को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है।’  ‘हम बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे ले जा रहे हैं, आनंद ढिगे ने हमें अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की सीख दी थी। हम शिवसैनिक की तरह काम करेंगे और सभी परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी। यह ऐतिहासिक घटना है। सत्ता पाने के लिए लोग अफरा-तफरी में रहते हैं लेकिन विकास के नाम पर पीछे खड़े हो जाते हैं।’