Post Views:
540
ताइपे, । ताइपे में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से इमारतें हिल गईं। दक्षिण-पूर्वी ताइवान में लगातार दो भूकंप आए। रिक्टर पैमाने पर एक भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई, जो ज्यादा शक्तिशाली था। हालांकि फिलहाल भूकंप से कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। एक भूकंप का केंद्र 30.6 किमी (19 मील) पर था और दूसरा 19.3 किमी गहराई पर था।
दोनों भूकंप पूरे ताइवान में महसूस किए गए लेकिन इनके उपकेंद्र Hualien और Taitung थे। दोनों पहाड़ी और अपेक्षाकृत कम आबादी वाले क्षेत्र हैं। ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है जिस वजह से यहां भूकंप का खतरा रहता है। 2016 में दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप में 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोग मारे गए थे।