यूक्रेन के अहम शहर से सेना को पीछे हटाना रूस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। रूस की सेना ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से पीछे हट रही है। इस बीच एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि पुतिन की सेना के कम से कम एक लाख से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं। सैनिकों की भारी छति के बाद पुतिन अपनी सेना को वापस बुला रहे हैं। पिछले आठ महीने से चल रही इस लड़ाई में यह रूस के लिए एक अन्य अपमानकारी झटका माना जाएगा। वैसे यूक्रेन के अधिकारियों ने इस कदम की तत्काल पुष्टि नहीं की है। हाल के दिनों में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अपनी चाल में फंसाने के लिए खेरसॉन से हटने का स्वांग रूसी रच रहे हैं। जेलेंस्की ने नागरिकों को रूसी नियंत्रण वाले ‘युद्धक्षेत्र’ में अंदर तक आने के लिए राजी करने की कोशिश को ‘नाटक’ करार दिया। शीर्ष अमेरिकी जनरल ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के दौरान एक लाख से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं और लाखों घायल हुए हैं। द इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, ज्वाइंट चीफ्स के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने कहा कि यूक्रेन के भी शायद इतने ही सैनिक मारे गए हैं। सीएनएन ने जनरल मार्क मिले के हवाले से कहा, “100,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसा ही शायद यूक्रेन के साथ हुआ है। द इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यू यॉर्क में अपनी टिप्पणी में, जनरल मार्क मिले ने यूक्रेन में रूस के सैन्य आक्रमण को “एक बड़ी भूल” करार दिया। उन्होंने कहा कि इस युद्ध की भरपाई रूस “आने वाले कई वर्षों तक करेगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी में शुरू हुआ युद्ध जबरदस्त मानवीय पीड़ा का कारण बना है। जिसमें 1.5 मिलियन से 30 मिलियन शरणार्थी और लगभग 40,000 नागरिकों की मौत हुई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जनरल मार्क मिले ने कहा कि युद्ध को समाप्त करने का एक तरीका बातचीत हो सकता है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान जब अग्रिम मोर्चा स्थिर हो जाएगा तो शायद बात हो सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह मान लेना चाहिए कि इस युद्ध को सैन्य तरीके से नहीं जीता जा सकता। सीएनएन ने जनरल मार्क मिले के हवाले से कहा, “एक पारस्परिक मान्यता होनी चाहिए कि सैन्य तरीके से इसे नहीं जीता जा सकता, और इसलिए आपको अन्य तरीकों की ओर मुड़ने की जरूरत है।” उन्होंने कहा, “जब शांति हासिल करने के लिए बातचीत करने का अवसर मिले, तो इसे बर्बाद न करें।” यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन के बारे में बोलते हुए, मिले ने कहा कि अगर ये युद्ध नहीं रुकता है तो भी वाशिंगटन कीव को सैन्य सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।
Related Articles
अफगानिस्तान से लोगों को निकालने की प्रक्रिया जारी, तालिबान ने चार विमानों को उड़ान भरने से रोका
Post Views: 679 तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद प्रान्त के लोगों में डर का माहौल है। यहा से लोगों की निकलने की प्रक्रिया जारी है। अफगानिस्तान निकलने का प्रयास कर रहे सैकड़ों लोगों को लेकर उड़ान भरना चाह रहे कम से कम चार विमान बीते कई दिन से वहां से निकल नहीं पा […]
1 मई को भारत पहुंच रही है रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक V की पहली खेप, RDIF ने की पुष्टि
Post Views: 411 नई दिल्ली। भारत को रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक V की पहली खेप 1 मई को मिल जाएगी। 1 मई से ही देश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। देश में स्पूतनिक-V की पहली […]
Russia Ukraine War: रूस का डोनेट्स्क में ताबड़तोड़ हमला, 43 धार्मिक इमारतों को किया नष्ट
Post Views: 431 कीव, । यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि रूसी सैनिकों ने 24 फरवरी को युद्ध होने के बाद से डोनेट्स्क में 43 धार्मिक इमारतों को नष्ट कर दिया है। इसमें से अधिकांश इमारतें मास्को पितृसत्ता के यूक्रेनी रूढ़िवादी चर्च से संबंधित हैं। उक्रेइंस्का प्रावदा ने बताया कि रविवार को एक सोशल मीडिया बयान में डोनेट्स्क […]