Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

एयर इंडिया ने बंद की पंतनगर से दिल्ली-देहरादून की उड़ान, आफिस भी बंद करने की तैयारी


नैनीताल, : एयर इंडिया ने पंतनगर से देहरादून और दिल्ली फ्लाइट को बंद कर दिया है। खबर आ रही है कि जल्द पंतनगर में एयर इंडिया अपनी आफिस को भी बंद कर देगा और कर्मचारियों को कहीं और अटैच किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक एयर इंडिया की ओर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि इंडिगो और स्पाइस जेट से कड़ी टक्कर मिलने के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया है।

 

एयर इंडिया ने 16 फरवरी 2021 को एटीआर-70 का दिल्ली से देहरादून और देहरादून से पंतनगर के लिए का संचालन शुरू किया था। यह नियमित विमान सेवा थी और देहरादून होते हुए पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली जाती थी। शुरुआत में कई दिनों तक कोहरे के कारण पंतनगर से देहरादून और वहां से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली सेवा कई दिनों तक लगातार स्थगित रही। जिस कारण कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। 20 जनवरी से 28 फरवरी तक पंतनगर से देहरादून विमान सेवा को हफ्ते में सिर्फ चार दिनों के लिए संचालित किया गया। वहीं अब एक बार फिर से इस सेवा को बंद कर दिया गया है।