- दिल्ली : स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने विकास इंजन के तीसरे सफल परीक्षण पर इसरो को बधाई दी है । विकास इंजन भारत के गगनयान मिशन की एक अहम कड़ी है । इंजन परीक्षण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने सिर्फ एक शब्द में लिखा- बधाई । दरअसल इसरो ने बुधवार को कहा कि उसने मानव रेटेड GSLV MK III वाहन का मानव युक्त मिशन के लिए इंजन योग्यता का परीक्षण किया और यह सफल भी रहा ।
इसरो ने कहा कि इंजन को तमिलनाडु के महेंद्र गिरी में अंतरिक्ष एजेंसी के परिसर में 240 सेकंड के लिए दागा गया था । इसमें कहा गया कि इंजन परीक्षण के उद्देश्यों को पूरा किया गया और इंजन हमारे सभी पैरामीटर से मेल खाता है ।
एलन मस्क की खुद की एक कंपनी स्पेसएक्स है, जिसकी स्थापना उन्होंने 2002 में की थी । इसके पीछे उनका उद्देश्य था कि अंतरिक्ष परिवहन की लागत को कम करना।