न्यूयार्क,टेस्ला के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के कर्मचारियों के साथ वर्चुअल रूप में बातचीत की। कई समाचार रिपोर्टों के अनुसार, मस्क ने कंपनी में संभावित छंटनी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में लागत, राजस्व की तुलना में अधिक है। यह बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। ट्विटर की ब्रांड अनुभव और जुड़ाव की वैश्विक प्रमुख नोला वेनस्टेन ने ट्वीट करते हुए बताया कि मस्क ने बैठक में कहा, ‘विश्वास वैसा ही होता है जैसा कि विश्वास करता है। (Trust is as trust does), मैं जो कहता हूं उसमें बहुत शाब्दिक होता हूं।’ गौरतलब है कि वीनस्टीन ने बैठक के बारे में अपने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए, उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया।
