![]() |
ReplyForward
|
बढ़नी सिद्धार्थनगर भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 50वी वाहिनी महादेव बुजुर्ग एसएसबी के जवानों ने बगही मार्ग से नेपाल ले जा रहे यूरिया खाद की खेप पकड़ने में सफलता पाई है। जवानों ने तीन मोटरसाइकिलों पर लदे छह बोरे यूरिया खाद के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताक्ष मे अपना नाम मोहम्मद् कलीम पुत्र मोहम्मद जमा, अहमद हुसैन पुत्र करम हुसैन, अब्दुल रहमान पुत्र लडडन बताया तीनो व्यक्ति ग्राम धनौरी पोस्ट बढ़नी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर के निवासी है। पूछताक्ष मे बताया की भारत के सेमरी चौराहा मार्केट से लेकर नेपाल के गाँव बहादुरगंज मे छोटू नामक के व्यक्ति के पास देना है इसके बदले प्रति बोरी 250 रुपये भारतीय मुद्रा मिलता है । जब्त यूरिया खाद और मोटरसाइकिलों सहित अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया है। एसएसबी की इस कार्रवाई से अवैध रूप से नेपाल तस्करी के लिए ले जाए जा रहे यूरिया खाद पर रोक लगी है। जवानों का कहना है कि सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
उक्त बरामदगी मे एसएसबी सहायक उपनिरीक्षक स्वपन चौधरी, महेश धनराज महाले, विनय कुमार वर्मा, शिवनाथ पासवान रहे।