Latest News नयी दिल्ली

ऑक्सीजन आपूर्ति में तकनीकी दिक्कत के कारण कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत


  • विजयनगरम (आंध्र प्रदेश), 26 अप्रैल आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में सरकारी अस्पताल में उच्च प्रवाह ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर पर रहे कोविड-19 के तीन मरीजों की ऑक्सीजन आपूर्ति में तकनीकी दिक्कतों की वजह से रविवार देर रात मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दो मरीजों की मौत महाराजा राजकीय अस्पताल में हुई जबकि तीसरे मरीज की मौत तब एक अन्य अस्पताल में हुई जब उसे वहां स्थानांतरित किया गया।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमना कुमारी के अनुसार अस्पताल में ऑक्सीजन पर आश्रित 97 मरीजों में से 12 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ज्यादा ऑक्सीजन दिया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया, ”कल देर रात दो से तीन बजे के करीब उच्च प्रवाह ऑक्सीजन की आपूर्ति में तकनीकी बाधा आ गयी जिसके चलते दो मरीजों की मौत हो गयी। बाकी मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेज दिया गया है।”

उन्होंने बताया कि आक्सीजन आपूर्ति में तकनीकी मुद्दे का समाधान दोपहर में किया गया और सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है।

महाराजा राजकीय अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि गैर-कोविड-19 रोगियों सहित लगभग 290 बीमार लोगों का राज्य द्वारा संचालित इकाई में इलाज चल रहा है, जिनमें से 25 पूरी तरह से ऑक्सीजन की आपूर्ति पर हैं।