- नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार की लड़ाई के बीच आज गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से 13 अगस्त का जो समय ऑक्सीजन की कमी से मौत का आंकड़ा देने को दिया गया था वो संभव नहीं है। इन आंकड़ों के लिए जांच कराना आवश्यक है।
सिसोदिया ने कहा कि ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है। ऐसा कहना उन पीड़ित परिवारों का मजाक उड़ाना होगा जिन्होंने इस वजह से अपनों को खोया है। साथ ही उन अस्पतालों से साथ भी नाइंसाफी होगी जिन्होंने ऑक्सीजन की कमी के लिए सैकड़ो बार एसओएस जारी किया।