News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ऑक्सीजन पर बयान को लेकर घिरीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री, कांग्रेस लाएगी विशेषाधिकार हनन का नोटिस


  • नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री (MoS) डॉ भारती प्रवीण पवार (Dr Bharati Pravin Pawar) ने मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन की किल्लत के कारण एक भी मौत नहीं हुई थी। इसपर कांग्रेस ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि वह स्वास्थ्य राज्य मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाएंगे क्योंकि उन्होंने सदन को गुमराह किया है।

ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने वाले केंद्र सरकार के बयान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा, ‘दिल्ली और देश के कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुईं हैं, ऑक्सीजन की कमी से जो मौतें हुई हैं उन्हें 5 लाख मुआवजा देने के लिए हमने कमेटी बनाई थी जिसे उपराज्यपाल ने भंग कर दिया।’

केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को राज्यसभा को सूचित किया गया कि दूसरी लहर के दौरान विशेष रूप से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत की जानकारी नहीं दी। उन्होंने वेणुगोपाल के एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा, ‘ कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की डिमांड अत्यधिक हो गई थी। महामारी की पहली लहर के दौरान, आक्सीजन की मांग 3095 मीट्रिक टन थी वहीं दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 मीट्रिक टन हो गई।’